बायोसाइंस आउटरीच ग्रांट एक्सटेंशन के तहत आईआईटी जोधपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा जैन (डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोसाइंस) व आई लव जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका शीर्षक एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस था। कार्यशाला में विज्ञान वर्ग की छात्राएं शामिल हुईं। डॉ. नेहा जैन द्वारा छात्राओं को सूक्ष्म जीवों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और समझाया गया कि सूक्ष्मजीव हमारे लिए लाभदायक और हानिकारक दोनों प्रकार के होते हैं। जिनको डॉ. जैन ने प्रायोगिक रूप से छात्राओं को प्रदर्शित कर सिखाया। आई लव जैसलमेर से सवाईसिंह द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष भी डॉ. नेहा जैन व उनके विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न शहरी और ग्रामीण शिक्षक संस्थाओं में आई लव जैसलमेर के सहयोग से विज्ञान कार्यशालाएं आयोजित की गई थीं। इन सभी कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है।