स्पाइसजेट ने रोकीं जैसलमेर की उड़ानें, कारोबारी बोले- फ्लाइट बंद न करें, हम पूरा करेंगे नुकसान
Amarujala
January 28, 2021
Responsible Tourism

जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, कोरोना काल में पर्यटन कारोबार पूरी तरह तबाह हो गया। अब घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद इस सेक्टर ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन इस बीच स्पाइसजेट ने जैसलमेर की उड़ान सेवा बंद करने का फैसला ले लिया। ऐसे में जैसलमेर के कारोबारियों ने कहा कि फ्लाइट बंद न करें। हम आपका नुकसान पूरा करेंगे। इन उड़ानों पर लगनी थी रोक जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने जैसलमेर जाने वाली फ्लाइट की सब्सिडी पर रोक लगा दी है। ऐसे में विमान कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली और अहमदाबाद से जैसलमेर जाने वाली उड़ानों पर 28 जनवरी से रोक लगाने का फैसला लिया। दरअसल, कंपनी को आशंका है कि आगामी दिनों में ज्यादा यात्री नहीं मिलेंगे। कारोबारियों को सताया यह डर बता दें कि जैसलमेर में इस वक्त टूरिस्ट सीजन चल रहा है। ऐसे में यहां के पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि अभी सीजन जारी रहेगा और मार्च तक सैलानी जैसलमेर आएंगे। उनका मानना है कि अगर हवाई कनेक्टिविटी नहीं मिली तो सैलानी नहीं आएंगे। इससे जैसलमेर के पर्यटन को भारी नुकसान होगा। कारोबारियों ने की अहम बैठक ऐसे में पर्यटन कारोबारियों ने विमान कंपनी से बात की तो उसने नुकसान का हवाला दिया। इसके बाद कारोबारियों ने तय किया कि वे मिलकर विमान कंपनी के नुकसान की भरपाई करेंगे और जैसलमेर के पर्यटन को बचाएंगे। इस संबंध में अहम बैठक भी की गई, जिसमें स्थानीय नेता और कलेक्टर आशीष मोदी भी शामिल हुए। इस तरह होगी नुकसान की भरपाई दो दिन चली बैठक में तय किया गया कि विमान कंपनी को होने वाले कुल नुकसान का 25 फीसदी हिस्सा सूर्यागढ़ होटल देगा, जबकि 15 फीसदी मैरियट होटल भरेगा। इसके अलावा सम वेलफेयर सोसायटी, प्रिया होटल, एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन, होटल रंगमहल और चौखी ढाणी के प्रतिनिधियों ने बाकी नुकसान की भरपाई पर सहमति दे दी। माना जा रहा है कि यह देश का संभवत: पहला ऐसा मामला है, जब किसी शहर के लोग पर्यटन बचाने के लिए आगे आए हैं। इतना आता है जैसलमेर की फ्लाइट का खर्च स्पाइस जेट के मुताबिक, दिल्ली-जैसलमेर फ्लाइट का प्रतिदिन कॉस्ट ऑफ ऑपरेशन 6 लाख रुपये है, जबकि अहमदाबाद वाली फ्लाइट पर एक लाख रुपये खर्च होते हैं। शुरुआत में जैसलमेर के लिए हवाई सेवा शुरू करने को कोई कंपनी आगे नहीं आ रही थी। ऐसे में केंद्र सरकार ने तीन साल तक सब्सिडी देने का एग्रीमेंट करके स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू कराई थी। अब तीन साल पूरे होने के बाद दिल्ली फ्लाइट की सब्सिडी बंद हो गई, जबकि अहमदाबाद फ्लाइट की सब्सिडी जारी है।

READ MORE